हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसून की पहली बारिश से कुल्लू हुआ पानी-पानी! घर में पानी घुसने से खुली प्रशासन के दावों की पोल - भारी बारिश से नुकसान

कुल्लू में एक रिहायशी घर में पानी घुसने से मकान मालिक को नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड की मदद से पानी बाहर निकाला गया. लोगों का कहना है कि शहर में पानी की उचित निकासी व्यवस्था न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है.

rain water entered in house in kullu

By

Published : Jul 9, 2019, 8:24 PM IST

कुल्लू: जिला में मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. घाटी में बीती रात जमकर बारिश हुई. जिससे जिला मुख्यालय कुल्लू के समीप ढालपुर में सुबह-सवेरे एक रिहायशी मकान की निचली मंजिल के चार कमरों में पानी घुस गया.


मकान मालिक ने अग्निशमन विभाग को फोन किया. विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पंप से पानी बाहर निकाला. निचली मंजिल में रखा सामान दूसरी मंजिल में शिफ्ट किया गया. कर्मचारियों ने करीब ढाई घंटे तक कमरों में भरे पानी की निकासी की.

घर में घुसा बारिश का पानी


वही, इस घटना में मकान मालिक का राशन खराब हो गया, जबकि अग्निशन विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामान का 4 लाख रुपये तक का नुकसान बचाया. सब फायर अधिकारी कर्म चंद ने बताया कि सुबह कॉलेज गेट के समीप स्थानीय लोगों ने घर में पानी घुसने की सूचना दी. अग्निशमन विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी उपअग्निशमन अधिकारी कर्म सिंह चौधरी, राम चंद, मोहर सिंह, बंसी लाल, चालक गुप्त राम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया.

घर में घुसा बारिश का पानी


स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में निकास नालियों का कोई रख-रखाव नहीं है, जिससे शहर में कई मकानों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है. इसी तरह कई स्थानों में निकास नालियां बंद होने से घरों में पानी घुसने की जानकारी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details