हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

समाज सेवा में हिमाचल के लोग दुनिया में सबसे आगे: सत्य प्रकाश ठाकुर - प्रदेश

कुल्लू के सहकार संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने जन कल्याण समिति की शाखा का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने संस्था द्वारा समाज में सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की.

4103650

By

Published : Aug 11, 2019, 11:17 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के शमशी में जन कल्याण समिति की शाखा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री एवं जिला सहकार संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इस दौरान सत्य प्रकाश ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा में हिमाचल के लोग दुनिया में सबसे आगे हैं. देवभूमि कुल्लू में कई ऐसी संस्थाएं भी हैं जो गरीब व असहाय लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.

सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि संस्था महिला सशक्तिकरण पर भी सराहनीय कार्य कर रही है. संस्था महिलाओं को तकनीकी शिक्षा देकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर कर रही है. यदि इसी तरह संस्थाएं देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देगी तो हमारा देश चाइना से काफी आगे निकल जाएगा.संस्था तीन हजार से अधिक बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही हैं.

संस्था की यह प्रदेश में सरकाघाट के बाद शमशी में दूसरी संस्था खुली है. इस अवसर पर संस्था द्वारा समाज में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष जय देव निरंकारी व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details