कुल्लू: अटल टनल रोहतांग में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में रोजाना कांग्रेस के विभिन्न संगठनों की ओर से धरना प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. अब युवा कांग्रेस भी इस प्रदर्शन में कूद पड़ी है.
कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू युवा कांग्रेस की ओर से शिलान्यास पट्टिका हटाए जाने के मामले को लेकर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया. ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक एक रैली भी निकाली गई. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए और प्रदेश सरकार को तानाशाह करार दिया.
वहीं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी सांकेतिक रूप से डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह से शिलान्यास पट्टिका को हटाना और उसे बीआरओ के गोदाम में रखना बिल्कुल भी सही नहीं है.