हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लगघाटी में सेना में चयनित युवाओं के लिए सम्मान समारोह, सेना में भर्ती युवा हुए सम्मानित - पर्यावरण पर्यटन विकास समिति

कुल्लू की लगघाटी के पर्यावरण पर्यटन विकास समिति ने खलाडा में सेना में भर्ती युवाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. सेना में चयनित हुए 27 युवाओं को सम्मानित किया.भारतीय सेना में सूबेदार मेजर ताराचंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और लगघाटी के पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे.

Program for Army Honors
लगघाटी में सेना सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Feb 24, 2020, 9:24 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी के पर्यावरण पर्यटन विकास समिति ने खलाड़ा में सेना में भर्ती युवाओं का उत्साह बढ़ाने और सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में पहली बार घाटी के 27 युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में भारतीय सेना के सूबेदार मेजर ताराचंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और लगघाटी के पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे.

हाल ही में भारतीय सेना ने सेना भर्ती की शारीरिक और लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इस भर्ती में लगघाटी से 27 युवा चयनित हुए थे. युवाओं के चयनित होने पर पूरी घाटी में खुशी की लहर है. मेजर तारा चंद ने सेना में चयनित हुए 27 युवाओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को ईमानदारी से देश की सेवा करने की अपील भी की.

सूबेदार मेजर ताराचंद ने कहा कि लगघाटी के 27 नौजवानों को देश की सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि नौजवानों की लड़ाई यहां से शुरू हुई है और आने वाले समय में सेना की बागडोर नौजवानों की हाथों में है. उन्होंने कहा कि नौजवान नई उमंग और नए जोश के साथ देश की सेवा करें और ऊंचे से ऊंचे पद पर पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि पहली बार इतने युवाओं के सेना में चयन से घाटी के लोगो मे उल्लास है. वही, इससे पता चलता है कि युवाओं के मन मे देश सेवा का जज्बा भी बढ़ रहा है. युवाओं के इस ज्ज्बे से ही भारत युवां शक्ति का देश कहला रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कहां रहेगा कितना तापमान, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details