आनी:जिला कुल्लू की आनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी परस राम ने एक प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनते ही आनी विधानसभा का विकास का पहिया ही रुक गया है. जिसमें राष्ट्रीय उच्च मार्ग सैंज से आउट 305 की बात की जाए. इसमें सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं.
इस सड़क में पैसे होते हुए भी काम नहीं किया जा रहा है. जहां भाजपा सरकार के दोनों पहिये चलने की बात करते हैं ये सिर्फ बातों तक ही सीमित रह गया है. राज्य मार्ग आनी दलाश बाय चवाई, आनी दलाश बाय नगाली कैंची, रानाबाग से घुवाटन, आनी से बांशा की बात की जाए. इन सभी सड़कों का बहुत ही खस्ता हाल है.
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी परस राम ने कहा कि हाल ही में आनी के विधायक ने प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने आनी के विकास के बारे में बात की पर वे बातें केवल कागजों तक ही सीमित हैं और जमीन पर विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है.
परस राम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि आनी में विकास कार्य ठप पड़े हैं और उसके लिए दोष कांग्रेस पार्टी के ऊपर लगाया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि पूरे आनी, निरमंड में विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ही विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि आनी भाजपा के नेता अब तक विधानसभा में विकास के नाम से अभी भी सोच रहीं है. अब उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि 3 साल का कार्यकाल बीतने के बाद भी भाजपा के हाथ खाली हैं.