हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में खीमी राम ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, आजाद हितेश्वर सिंह भी मजबूत प्रत्याशी - himachal assembly elections 2022

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं. बंजार विधानसभा सीट का बात करें तो यहां इस बार 79.56 प्रतिशत मतदान हुआ है. बंजार विधानसभा सीट पर तीन-तीन प्रत्याशी बीजेपी प्रष्ठभूमि हैं. ऐसे में यहां मुकाबला और दिलचस्प हो चुका है. वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. (Himachal assembly elections 2022)

Banjar Assembly Seat
बंजार विधानसभा सीट पर मतदान

By

Published : Nov 17, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:51 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए खीमी राम शर्मा ने विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा की राहें मुश्किल कर दी हैं. तो वहीं, भाजपा से ही नाराज होकर आजाद उम्मीदवार हितेश्वर ने भी मुश्किलें बढ़ाई हैं. ऐसे में वर्तमान विधायक एवं भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र शौरी को जनता का कितना समर्थन मिलता मिलता है. यह सब भविष्य के गर्भ में है. लेकिन अबकी बार बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का वोट तीन गुटों में बंट गया और कांग्रेसी एकजुटता के साथ बंजार विधानसभा क्षेत्र में काम करती हुई नजर आई.

साल 2022 के चुनावों में बंजार विधानसभा क्षेत्र में कुल 75,354 मतदाताओं में से 59,955 मतदाताओं मतदान किया था. इस बार बंजार में 79.56 प्रतिशत मतदान हुआ. जिनमें 30,675 पुरुष व 29,280 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बंजार में भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी ने गांव-गांव का दौरा किया. यहां पर अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का बखान किया. तो वहीं, कांग्रेस ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए खीमी राम शर्मा पर भरोसा जताया.

बंजार विधानसभा सीट पर मतदान

खीमी राम शर्मा ने जहां भाजपा सरकार पर विकास न करने का आरोप लगाया. तो वहीं, सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी प्राथमिकता देने की बात कही. वहीं, भाजपा से नाराज होकर हितेश्वर सिंह ने भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी जंग छेड़ दी और गांव-गांव प्रचार के दौरान उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. (Congress candidate Khimi Ram Sharma)(Banjar Assembly Seat).

बंजार क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे:बंजार विधानसभा के गांव दुर्गम इलाकों में स्थित है, जहां पर आज भी सड़क सुविधा कई गांवों तक नहीं पहुंच पाई है. इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी यहां कोई खास तरक्की नहीं हो पाई है. बंजार विधानसभा के मुख्यालय में अस्पताल का भवन बीते 5 सालों में भी पूरा नहीं हो पाया है, जबकि वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी इसी मुद्दे को लेकर साल 2017 का विधानसभा चुनाव जीते थे. लेकिन उनके कार्यकाल में भी यह भवन नहीं बन पाया है. इसके अलावा सैंज में ना तो बस अड्डा बन पाया और ना ही सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उचित पदों पर डॉक्टरों की तैनाती हो पाई है.

इसके अलावा ओट से लुहरी तक डबल लेन सड़क न होने के चलते यहां ट्रैफिक जाम का भी लोगों को खासा सामना करना पड़ता है. वहीं, पर्यटन के क्षेत्र में भी स्थानीय लोग ही अपनी सहभागिता निभा रहे हैं और सरकार की ओर से भी पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कोई नया प्रोजेक्ट बंजार विधानसभा में नहीं उतर पाया है. (Himachal assembly elections 2022) (BJP candidate Surender Shourie).

बंजार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार खीमी राम राम शर्मा भाजपा के अहम पदों पर रह चुके हैं. पूर्व में वन मंत्री के तौर पर भी बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा कर चुके हैं. ऐसे में खीमी राम शर्मा को बंजार में भाजपा के एक धड़े का भी समर्थन मिला है. वहीं, बंजार भाजपा के कार्यकर्ताओं का समर्थन आजाद प्रत्याशी हितेश्वर को भी मिला है. ऐसे में बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का वोट बैंक 3 गुटों में बट गया है, जिसका नुकसान सीधे तौर पर भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र शौरी को उठाना पड़ेगा.

बीजेपी की प्रष्ठभूमि से तीनों प्रत्याशी:बंजार विधानसभा से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हितेश्वर सिंह ने पहले भाजपा के टिकट से आवेदन किया था लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. ऐसे में पहले ही हितेश्वर सिंह ने चुनाव ना लड़ने का मन बना लिया था लेकिन कार्यकर्ताओं का उन पर काफी दबाव पड़ा, जिसके चलते उन्हें चुनावी मैदान में उतरना पड़ा. बंजार विधानसभा क्षेत्र में अब तीनों ही प्रत्याशी भाजपा की पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Barsar assembly seat: बड़सर में मुकाबला त्रिकोणीय, सहानुभूति के साथ ही क्षेत्रवाद का पॉलिटिकल फैक्टर रहेगा अहम

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details