कुल्लू:जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए खीमी राम शर्मा ने विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा की राहें मुश्किल कर दी हैं. तो वहीं, भाजपा से ही नाराज होकर आजाद उम्मीदवार हितेश्वर ने भी मुश्किलें बढ़ाई हैं. ऐसे में वर्तमान विधायक एवं भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र शौरी को जनता का कितना समर्थन मिलता मिलता है. यह सब भविष्य के गर्भ में है. लेकिन अबकी बार बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का वोट तीन गुटों में बंट गया और कांग्रेसी एकजुटता के साथ बंजार विधानसभा क्षेत्र में काम करती हुई नजर आई.
साल 2022 के चुनावों में बंजार विधानसभा क्षेत्र में कुल 75,354 मतदाताओं में से 59,955 मतदाताओं मतदान किया था. इस बार बंजार में 79.56 प्रतिशत मतदान हुआ. जिनमें 30,675 पुरुष व 29,280 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बंजार में भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी ने गांव-गांव का दौरा किया. यहां पर अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का बखान किया. तो वहीं, कांग्रेस ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए खीमी राम शर्मा पर भरोसा जताया.
खीमी राम शर्मा ने जहां भाजपा सरकार पर विकास न करने का आरोप लगाया. तो वहीं, सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी प्राथमिकता देने की बात कही. वहीं, भाजपा से नाराज होकर हितेश्वर सिंह ने भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी जंग छेड़ दी और गांव-गांव प्रचार के दौरान उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. (Congress candidate Khimi Ram Sharma)(Banjar Assembly Seat).
बंजार क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे:बंजार विधानसभा के गांव दुर्गम इलाकों में स्थित है, जहां पर आज भी सड़क सुविधा कई गांवों तक नहीं पहुंच पाई है. इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी यहां कोई खास तरक्की नहीं हो पाई है. बंजार विधानसभा के मुख्यालय में अस्पताल का भवन बीते 5 सालों में भी पूरा नहीं हो पाया है, जबकि वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी इसी मुद्दे को लेकर साल 2017 का विधानसभा चुनाव जीते थे. लेकिन उनके कार्यकाल में भी यह भवन नहीं बन पाया है. इसके अलावा सैंज में ना तो बस अड्डा बन पाया और ना ही सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उचित पदों पर डॉक्टरों की तैनाती हो पाई है.