हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खीरगंगा ट्रैक पर फंसे दिल्ली के 3 युवक, पुलिस ने किया रेस्क्यू - दिल्ली के पर्यटक

कुल्लू के खीरगंगा ट्रेक पर बिना गाइड के घूमने निकले दिल्ली के तीन पर्यटकों का पुलिस ने रेस्क्यू किया. बिना स्थानीय गाइड के तीनों घूमने निकले थे,लेकिन रास्ता भटक गए.

Police rescued on Kheerganga track
कुल्लू में दिल्ली के पर्यटकों का रेस्क्यू

By

Published : Mar 2, 2020, 9:49 AM IST

कुल्लू:खीरगंगा ट्रैक पर दिल्ली के तीन पर्यटकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला. पुलिस से मिली जानाकारी के मुताबिक पार्वती घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर तीन पर्यटक फंस गए थे. अनुपम कुमार मिश्रा, नानक और शुभम ने अपने आपको मुश्किल में फंसता हुआ देखा तो पुलिस को सूचित किया. उसके बाद पुलिस टीम तुरंत रेस्क्यू करने पहुंची. तीनों पर्यटक सुरक्षित हैं. तीनों गाइड के बिना ही घूमने निकले थे, उसी दौरान खीरगंगा ट्रैक पर रास्ते में ही फंस गए.

बदा दें कि पार्वती घाटी के खीरगंगा ट्रैक को सुरक्षित नहीं माना जाता है. यहां बारिश में धुंध छाने से अगर पर्यटक घूमने निकलते हैं तो बिना गाइड के परेशानी का सामना करना पड़ता है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने पार्वती घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर रास्ता भटके दिल्ली के तीन पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया और तीनों सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details