हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्ण घाटी में हुड़दंग मामला: CCTV फुटेज में मिले अहम सुराग, शरारती तत्वों की पहचान में जुटी पुलिस - मणिकर्ण में हुई तोड़फोड़ की घटना

मणिकर्ण में हुई तोड़फोड़ की घटना में कुल्लू पुलिस ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है. इन फुटेज में कुल्लू पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस शरारती तत्वों की पहचान करने में जुटी हुई है.

मणिकर्ण घाटी में हुड़दंग मामला
मणिकर्ण घाटी में हुड़दंग मामला

By

Published : Mar 9, 2023, 5:50 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मणिकर्ण में रविवार को हुई तोड़फोड़ की घटना में कुल्लू पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस मणिकर्ण और कसोल के इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने खंगाली है. इन फुटेज में कुल्लू पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही शरारती तत्वों की पहचान कर लेगी.

वहीं, कुल्लू पुलिस लगातार पंजाब पुलिस के साथ भी संपर्क में है ताकि अगर आरोपी यहां से फरार होकर पंजाब निकल गए हों, तो पंजाब पुलिस के सहयोग से उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. इस तोड़फोड़ की घटना में जहां एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़े गए तो वहीं कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने कई घरों पर पत्थर भी फेंके, जिससे घरों के शीशे टूट गए.

इस घटना के बाद घाटी में कुछ दिनों तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा. लेकिन, अब आम जनता के सहयोग से घाटी में माहौल शांतिपूर्ण हो गया है और यहां पर पर्यटकों का आना भी लगातार जारी है. बता दें कि बीते रविवार को यहां पर फागली मेले के दौरान कुछ शरारती तत्व माता के मंदिर में नाच रही महिलाओं के बीच घुस गए थे. जिस पर स्थानीय लोगों के साथ उनकी बहस हो गई थी और थोड़ी देर बाद यह बहस मारपीट में बदल गई. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष था. जिसके बाद सीपीएस सुंदर ठाकुर और डीसी कुल्लू को मणिकर्ण पहुंचना पड़ा था और फिर जाकर कहीं माहौल शांत हुआ था.

वहीं, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. ऐसे में अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. पुलिस पंजाब पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए है. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मणिकर्ण घाटी में हुड़दंग मामला: स्थानीय युवाओं ने निकाली रोष रैली, सरकार और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details