कुल्लू:जिला कुल्लू में नशे की खेती करने वालों पर अब पुलिस की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में भी अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. बंजार पुलिस की टीम ने यहां 2 अलग-अलग मामलों में अफीम के 2480 पौधे नष्ट किए हैं. वहीं, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब बंजार पुलिस की टीम तीर्थन घाटी की गश्त कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि यहां पर अफीम की खेती की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने दो अलग-अलग मामलों में अफीम के पौधे नष्ट कर दिए. पुलिस के अनुसार 2 लोगों के खेतों से 2480 अफीम के पौधे नष्ट किए गए हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में भूमि मालिक की पहचान करने के लिए भूमि की डिमार्केशन के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार शुरू कर दिया है.