हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रीखंड यात्रा: ऑक्सीजन की कमी से श्रद्धालु की मौत, महाराष्ट्र का रहने वाला था मृतक - श्रीखंड यात्रा में यात्री की मौत

उत्तरी भारत की सबसे मुश्किल धार्मिक यात्रा श्रीखंड में बुधवार को पार्वती बाग के पास महाराष्ट्र पुणे के श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक के शव को पुलिस जवानों व रेस्क्यू दल द्वारा भीमडवारी पहुंचाया गया है.

श्रीखंड यात्रा

By

Published : Jul 18, 2019, 2:22 AM IST

कुल्लू: प्रशासनिक तौर पर 15 जुलाई से शुरू हुई उत्तरी भारत की सबसे मुश्किल धार्मिक यात्रा श्रीखंड में बुधवार को पार्वती बाग के पास महाराष्ट्र पुणे के श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है.

यात्रा के सेक्टर अधिकारी नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक श्रद्धालु आधिकारिक यात्रा से पहले ही श्रीखंड दर्शन को निकला है, जिसकी पार्वती बाग के पास ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस की दिक्कत होने से मौत हो गई है.

श्रीखंड यात्रा

श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस जवानों व रेस्क्यू दल द्वारा भीमडवारी पहुंचाया गया है, जहां चिकित्सा शिविर में चिकित्सा दल द्वारा उसकी मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी.

ये भी पढे़ं-हादसा होने के बाद जागी जयराम सरकार, सभी जिलों से मांगी असुरक्षित भवनों की रिपोर्ट

एसडीएम ने कहा कि श्रीखंड यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मौसम की खराबी और मार्ग जोखिम भरा होने के कारण यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. जबकि 15,16 व 17 जुलाई को श्रीखंड दर्शन को निकले सभी श्रद्धालु प्रशासन द्वारा लगाए गए टेंटों व निजी टेंटों में सुरक्षित हैं.

वीडियो

एसडीएम ने बताया कि श्रीखंड यात्रा को लेकर जिलाधीश कुल्लू द्वारा आगामी दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन दिनों में अब तक करीब 2 हजार से अधिक श्रद्धालु श्रीखंड दर्शन को निकले हैं.

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी तेजेंद्र वर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सुभाष पाटिल उम्र 74 पुत्र बाबागौड़ा पाटिल निवासी पुणे, महाराष्ट्र के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं-हाइपर टेंशन तारों की चपेट में आया युवक, TMC घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details