कुल्लू: प्रशासनिक तौर पर 15 जुलाई से शुरू हुई उत्तरी भारत की सबसे मुश्किल धार्मिक यात्रा श्रीखंड में बुधवार को पार्वती बाग के पास महाराष्ट्र पुणे के श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है.
यात्रा के सेक्टर अधिकारी नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक श्रद्धालु आधिकारिक यात्रा से पहले ही श्रीखंड दर्शन को निकला है, जिसकी पार्वती बाग के पास ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस की दिक्कत होने से मौत हो गई है.
श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस जवानों व रेस्क्यू दल द्वारा भीमडवारी पहुंचाया गया है, जहां चिकित्सा शिविर में चिकित्सा दल द्वारा उसकी मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी.
ये भी पढे़ं-हादसा होने के बाद जागी जयराम सरकार, सभी जिलों से मांगी असुरक्षित भवनों की रिपोर्ट