कुल्लू: जिले के बड़ा भुइंन में प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सेजल की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने राजस्व विभाग और बिजली बोर्ड से संबंधित शिकायतों को प्रमुखता से मंत्री के समक्ष रखा.
बता दें कि मंत्री ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए. भुंतर के रहने वाले निवासी मोहित ने मंत्री के समक्ष शिकायत रखी कि उन्होंने अपने खेतों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग लगाई थी, लेकिन वे डेढ़ साल से खराब पड़ी है और उसका कंपनी द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.
जनमंच में लोगों ने खोली कई विभागों की पोल वहीं, जनमंच में खराहल घाटी से संबंध रखने वाले गोपाल ने कुल्लू से बिजली महादेव के धारठ गांव तक निगम की बस को चलाने की मांग रखी. उन्होंने मंत्री को अवगत करवाया की निगम के चालक बस को पीछे ही रोक देते हैं, जिससे लोगों को अंधेरे में ही पैदल घर तक जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक निजी बस को भी बस रूट दिया गया है, लेकिन वे भी अपनी मर्जी से ही बसों को उस रूट पर चलाते हैं. ऐसे में निगम व निजी बस के संचालक को निर्देश दिया जाए कि वे अपनी बसों को तय रूट पर चलाएं.
इसके अलावा उन्होंने मंत्री को खराहल घाटी में देवदार के ठूंठ निकालने के बारे में भी अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि बीते महीने महिलाओं ने ठेकेदार की गाड़ी को रोका तो वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को मौके पर बुलाया, लेकिन उसमें कोई भी महिला कॉंस्टेबल शामिल नहीं थी. ऐसे में तुरंत देवदार के ठूंठ को निकालने का कार्य भी बंद किया जाए.
वहीं, जनमंच में आई शिकायतों का निपटारा करते हुए मंत्री डॉ. राजीव सेजल ने कहा कि अधिकारी इन शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि जनमंच में शिकायतें आनी ही नहीं चाहिए. इसके लिए भी विभाग के अधिकारी क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें ताकि लोगों को जनमंच में शिकायत करने का मौका ही न मिल सके.