कुल्लू: उप मण्डल बंजार के तीर्थन घाटी के कई गावों में लोग आज तक सड़कों के नहीं होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं. ग्राम पंचायत नोहण्डा कहने को तो विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार है,लेकिन अभी तक सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी कई मूलभूत सुविधाओं नहीं. दारन, शूंगचा, घाट, लाकचा, नाहीं, शालींगा, टलींगा, डींगचा, खरुंगचा, नडाहर और झनियार आदि गांवों के लोगों को सड़क का इंतजार हैं. गांव में कोई बीमार पड़ जाए तो मरीज को दुर्गम पहाड़ी पगडंडी रास्तों से लकड़ी की पालकी में उठा कर सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है.
ताजा मामले में रोशन लाल पुत्र भेद राम उम्र 29 वर्ष को की गुरुवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई. गांव में कोई स्वास्थ्य सुविधा ना होने के कारण शुक्रवार सुबह लोगों ने पालकी में 4 किलोमीटर का सफर तय कर पेखड़ी सड़क मार्ग तक पहुंचाया. जहां से उसे निजी वाहन से इलाज के लिए ले जाया गया.
नाहीं गांव के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ना तो सड़क सुविधा है और ना ही स्वास्थ्य सुविधा है हैरानी की बात यह है कि इसकी चिंता ना तो प्रशासन को है और ना ही सरकार को. स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर यहां कोई भी दवाखाना या सरकारी डिस्पेंसरी नहीं. परेशानी की बात यह है कि छात्रों को हाई स्कूल या इससे आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रतिदिन करीब दो से पांच घंटे तक का सफर पैदल तय करना पड़ता है.