हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CCTV की निगरानी में होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, कुल्लू में नकल रोकने को तैनात होगी फ्लाइंग स्क्वायड

रविवार को जिला कुल्लू में पटवारी पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन कुल्लू की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं. 42 पटवारी के पदों पर होने जा रही इस भर्ती परीक्षा के लिए जिला के 14,000 से अधिक अभ्यार्थी ने आवेदन किया है.

Patwari recruitment exam will be under the supervision of CCTV in kullu

By

Published : Nov 16, 2019, 10:28 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू राजस्व विभाग में खाली चल रहे 42 पटवारी के पदों को भरने के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं.

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी नकल ना कर सके इसके लिए भी प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है. जिला राजस्व अधिकारी राजेश भंडारी ने बताया कि जिला कुल्लू में पटवारी के खाली चल रहे 42 पदों के लिए 14,000 से अधिक आवेदन आए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

राजेश भंडारी ने बताया कि और जिला कुल्लू के हर ब्लाक में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भी जीपीएस लगी गाड़ी से सभी ब्लॉकों में भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपने आवेदन पत्र 30 सितंबर तक संबंधित उपायुक्तों को भेजे हैं, उनके रोल नंबर संबंधित उपायुक्तों की ओर से अभ्यर्थियों के पत्ते पर भेजे जा चुके हैं. वहीं, अभ्यर्थियों के रोल नंबर व परीक्षा केंद्र संबंधित उपायुक्त की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details