कुल्लू :जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी से जहां कई सड़क मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गए है. तो वहीं, लोगों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. बीते दिनों घर की छत से बर्फ हटाने के दौरान गिरे एक व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
भारी बर्फबारी के बीच एंबुलेंस सेवा जारी
जानकारी के मुताबिक लाहौल घाटी के गौमूर निवासी सोनम अंगदोल (63) बर्फ हटाते समय छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल केलांग पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे कुल्लू रेफर कर दिया. बर्फबारी के बीच ईएमटी रूप सिंह और पायलट मनोज ने केलांग से कुल्लू 4 घंटे बर्फबारी के चलते मुश्किल से उसे सुरक्षित कुल्लू पहुंचाया.