कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते पीज की पहाड़ी से अब ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग होनी शुरू हो गई है. वहीं, इस पैराग्लाइडिंग का शुभारंभ CPS सुंदर ठाकुर के द्वारा किया गया. CPS सुंदर ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में अब एक और साइट से पैराग्लाइडिंग की जाएगी और युवाओं को भी यहां पर रोजगार मिलेगा. इसके अलावा कुल्लू शहर में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी.
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के बाद यहां पर एक अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश-विदेश से आए पैराग्लाइडर भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि यह पैराग्लाइडिंग साइट देश की उम्दा साइटों में से एक होगी. इससे जहां यहां के पर्यटन को पंख लगेंगे. वहीं, यहां के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा.
वहीं, कुल्लू को पर्यटन की दृष्टि से पूरी तरह से उभारा जा रहा है और हर क्षेत्र में हर सुविधा मुहैय्या करवाई जाएगी जो आधुनिक होगी. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के अलावा लग घाटी सहित तमाम कुल्लू में पर्यटन को विकसित किया जा रहा है, ताकि यहां के युवा रोजगार कमा सके. उन्होंने कहा कि भुंतर शहर कुल्लू का प्रवेश द्वार है. इसके सौन्दर्यकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और यहां सुंदर घाट में देवी-देवताओं के अलावा स्थानीय लोग व पर्यटक भी स्नान कर सकेंगे.