हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही! पंचायत चुनाव रोस्टर जारी होने से पहले ही हुआ लीक, पुलिस को दी शिकायत - himachal hindi news

कुल्लू के मनाली सब डिवीजन में पंचायत चुनाव के लिए तैयार किया गया प्रधान का आरक्षण रोस्टर जारी होने से पहले ही लीक हो गया है. रोस्टर के सोशल मीडिया में वायरल होने पर लोगों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 14, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 10:27 AM IST

कुल्लू:मनाली सब डिवीजन में पंचायत चुनाव के लिए तैयार किया गया प्रधान का आरक्षण रोस्टर जारी होने से पहले ही लीक हो गया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रोस्टर के सोशल मीडिया में वायरल होने पर लोगों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. कुल्लू में अभी पंचायत प्रधानों का रोस्टर जारी नहीं हुआ है.

रविवार शाम रोस्टर हुआ लीक

दो दिन पहले बंजार उपमंडल के पंचायत वार्ड सदस्यों का रोस्टर जारी किया है, लेकिन रविवार देर शाम को मनाली उपमंडल का रोस्टर लीक हो गया. वहीं, सोशल मीडिया में रोस्टर लीक होने से चर्चाओं का माहौल गर्म है. इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं. इसे बड़ी लापरवाही माना जा रहा है. हालांकि, प्रशासन ने दावा किया है कि रोस्टर को वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि कई ग्रुपों में प्रसारित की जा रही पंचायतों के लिए रोस्टर की छवियों को प्रमाणित नहीं किया गया है. आईटी अधिनियम के तहत वर्गीकृत और गोपनीय दस्तावेजों को साझा करना अवैध है. इस संबंध में जानकारी एसपी कुल्लू, डीएसपी मनाली और एसएचओ मनाली को भेजी गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें:आज होगी कैबिनेट बैठक, पंचायत चुनाव समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Last Updated : Dec 14, 2020, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details