कुल्लू:उपमंडल बंजार के लारजी में बीते दिनों लोहे की गार्डर चोरी मामले में अब पुलिस की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. इस मामले में अब तक कुल्लू पुलिस की टीम ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कुल्लू पुलिस की टीम ने बीते दिनों लारजी में वैन में लोहे की गार्डर चोरी कर ले जा रहे कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था. वैन के बारे में छानबीन की तो पता चला कि यह वैन भी चोरी की है. इसके बाद कुल्लू पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन की थी. जांच में अब तक पुलिस एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने मंडी से भी 3 आरापियों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ करते हुए चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की थी. अब इस मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है