हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर कुल्लू में बवाल, हिंदू जागरण मंच ने जताई आपत्ति - हिंदू जागरण मंच

कुल्लू में सोशल मीडिया पर भगवान राम और सीता पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हिंदू जागरण मंच विरोध पर उतर आया है. हिंदू जागरण मंच ने पुलिस से अपील करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Offensive comment on social media about Goddess Sita
फोटो

By

Published : Jul 13, 2020, 7:21 PM IST

कुल्लू: सोशल मीडिया पर भगवान राम और सीता पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कुल्लू में हिंदू जागरण मंच उग्र हो गया है. वहीं, उन्होंने विशेष समुदाय के युवक पर कार्रवाई करने के लिए कुल्लू पुलिस को भी पत्र सौंपा है.

हिंदू जागरण मंच ने पुलिस और प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द ही युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. विश्व हिंदू परिषद जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि बीते दिनों फेसबुक पर विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा माता सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसका वह सभी विरोध कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में युवाओं के बीच हालांकि किसी और बात को लेकर चर्चा चल रही थी,लेकिन इसी बीच उस युवक ने माता सीता को लेकर जिस तरह की बातें फेसबुक पर लिखी हैं उन बातों से हिंदू समाज को काफी आघात पहुंचा है.

अनुराग ने कहा कि हिंदू जागरण मंच इस बात को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और जिस तरह की बातें लिखी गई है वह समाज में दिखाने लायक भी नहीं है. ऐसे में हिंदू जागरण मंच के सभी पदाधिकारी इस बात का विरोध कर रहे हैं.

अनुराग ने बताया कि इस मामले को लेकर कुल्लू पुलिस में ऑनलाइन शिकायत की गई है. एसपी कुल्लू को भी सभी बातों से अवगत करवाया गया है. ऐसे में पुलिस को जल्द से जल्द युवक पर कानूनी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए.

गौर है कि सोशल मीडिया में हिंदू समाज के देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से युवाओं में भी खासा रोष है. वह भी प्रशासन से उक्त आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव, जिला में कुल 52 केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details