कुल्लू: सोशल मीडिया पर भगवान राम और सीता पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कुल्लू में हिंदू जागरण मंच उग्र हो गया है. वहीं, उन्होंने विशेष समुदाय के युवक पर कार्रवाई करने के लिए कुल्लू पुलिस को भी पत्र सौंपा है.
हिंदू जागरण मंच ने पुलिस और प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द ही युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. विश्व हिंदू परिषद जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि बीते दिनों फेसबुक पर विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा माता सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसका वह सभी विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में युवाओं के बीच हालांकि किसी और बात को लेकर चर्चा चल रही थी,लेकिन इसी बीच उस युवक ने माता सीता को लेकर जिस तरह की बातें फेसबुक पर लिखी हैं उन बातों से हिंदू समाज को काफी आघात पहुंचा है.