हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के इस गांव में नहीं पहुंचती एंबुलेंस, मरीजों को पालकी पर पहुंचाते हैं अस्पताल

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के ग्राहण गांव में दशकों से लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं. ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग के लिए खासा रोष बना हुआ है.

मरीज को पालकी में ले जाते लोग

By

Published : May 26, 2019, 9:27 AM IST

Updated : May 26, 2019, 10:22 AM IST

कुल्लू: जिले की मणिकर्ण घाटी के ग्राहण गांव में दशकों से लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं. सड़क ने होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग के लिए खासा रोष बना हुआ है.

बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने कसोल से ग्राहण गांव तक काफी समय से सड़क निकालने का सर्वे कर रखा है, लेकिन अभी तक उसे स्वीकृति नहीं मिल पाई है. सड़क न होने के कारण सबसे ज्यादा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है. बीमार होने पर मरीज को मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. मरीज को पालकी की मदद से अस्पताल पहुंचाया जाता है.

लोगों का कहना है कि सड़क सुविधा न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दुष्यंत पाल का कहना है कि सड़क निकालने के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन वन विभाग से इस मामले में स्वीकृति आना शेष है. जैसे ही स्वीकृति मिलती है सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2019, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details