हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में नो पार्किंग जोन घोषित, इन स्थानों पर वाहन खड़े करने पर होगी कार्रवाई

बंजार में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए कस्बे के कुछ स्थानों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आधिसूचना भी जारी कर दी है.

बंजार रोड कुल्लू

By

Published : Jul 24, 2019, 9:18 AM IST

कुल्लू: उपमंडल मुख्यालय बंजार में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए कस्बे के कुछ स्थानों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. अब इन स्थानों पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आधिसूचना भी जारी कर दी है.

बंजार रोड कुल्लू

डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि बंजार के पुराने बस अड्डे और अप्पर शेगलू बाजार में आरा मशीन के साथ लगता क्षेत्र अब पूरी तरह नो पार्किंग जोन रहेगा. उन्होंने बताया कि इन दोनों स्थानों को पहले पार्किंग स्थल के रूप में अधिसूचित किया गया था, लेकिन इससे बाजार में अक्सर ट्रैफिक जाम लग रहा था. अब इन स्थानों पर वाहन पार्क करने पर पाबंदी लगा दी गई है.

बंजार रोड कुल्लू

गौरतलब है कि जून में बंजार में हुए बस हादसे के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. आए दिन ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस द्वारा चालान काटे जा रहे हैं. वहीं, पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ध्यान दे रहा है.

ये भी पढे़ं-वल्लभ कॉलेज मंडी में राष्ट्र स्तरीय वर्कशॉप का आगाज, चयनित 5 स्टूडेंट्स IIT मद्रास के शास्त्र फेस्ट में लेंगे भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details