कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. वहीं, अब ग्रामीण भी अपने स्तर पर बचाव के इंतजाम में जुटे हुए हैं. कुल्लू के कई गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी पाबंदी है, तो कुछ जगह पर ग्रामीण खुद भी एहतियात बरत रहे हैं.
आनी की 3 पंचायतें कोरोना मुक्त
जिसका नतीजा यह है कि कई गांव अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आए हैं. कुल्लू जिले के उपमंडल आनी की बात करें तो यहां पर भी 3 पंचायतों में पिछले 15 महीनों से एक भी मामला सामने नहीं आया है. उपमंडल आनी की करशैईगाड़, लगौटी तथा फनौटी पंचायतों में 15 महीने से कोरोना संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है.
अप्रैल माह से बाहरी लोगों की एंट्री बंद
इन पंचायतों में अप्रैल महीने से बाहरी लोगों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. पंचायतों के भीतर भी लोगों के एक-दूसरे गांव में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. आपस में सटी तीनों पंचायतों की आबादी करीब छह हजार है. इनमें करशाला, बालू, बनाला, फनौटी, निचली फनौटी, जुहड़, कोट, बलेहड़, कोलथा, कुआ, सुहल, छलाच सहित 40 गांव आते हैं.