कुल्लू: कोरोना संकट के बीच लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी गाड़ियो से सफर करना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अनलॉक शुरू होने के बाद नए गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन बढ़ी है. अब एक दिन में दस से पंद्रह नई गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हो रही है, जबकि कोरोना से पहले 10 नए गाड़ियों की एक दिन में रजिस्ट्रेशन होती थी.
अनलॉक में बढ़ी नई गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की संख्या, रोजाना मिल रहे करीब 10 आवेदन - पब्लिक ट्रांसपोर्ट
कोरोना संकट के बीच लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी गाड़ियो से सफर करना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अनलॉक शुरू होने के बाद नए गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन बढ़ी है. अब एक दिन में दस से पंद्रह नई गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हो रही है, जबकि कोरोना से पहले 10 नए गाड़ियों की एक दिन में रजिस्ट्रेशन होती थी.
एसडीएम डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान 3 माह तक गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन नहीं हो रही थी, लेकिन लॉकडाउन खुलते ही लोग गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर रहे हैं. पिछले तीन-चार दिनों में गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन 65 आवेदन आए हैं. इसका मुख्य कारण लोग अब सार्वजनिक यातायात के साधनों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. लोग अपने निजी वाहन खरीद रहे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन में भी गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन बंद थी. लॉकडाउन खुलते ही लोग काफी संख्या में गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर रहे हैं.