कुल्लू: जिला कुल्लू के जरी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक नेपाली युवक से एक किलो 210 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी में कैंची मोड़ के पास एक नेपाली युवक गुजर रहा था. युवक पुलिस को देखकर वह घबरा गया. शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक किलो 210 ग्राम चरस बरामद हुई है.
1 किलो 210 ग्राम चरस समेत एक नेपाली युवक गिरफ्तार, जांच शुरू - पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री
शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक किलो 210 ग्राम चरस बरामद हुई है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान 28 वर्षीय शांता बहादूर पुत्र चंद्रा बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है.