हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में फोरलेन संघर्ष समिति की चेतावनी: सोमवार तक टोल प्लाजा पर कम हो टोल, वरना होगा प्रदर्शन - कुल्लू फोरलेन संघर्ष समिति

कुल्लू से मनाली के बीच पड़ने वाले टोल प्लाज पर टोल टैक्स में भारी इजाफा किया गया है. मनाली जा रहे लोगों को अब डबल टोल टैक्स भरना होगा. डोहलू नाला टोल प्लाजा को पार करने के लिए अब छोटे वाहनों को 35 रुपये के बजाए 75 रुपये चुकाने होंगे. पढ़ें पूरी खबर...(increase Dolhu Nala Toll rates)

increase Dolhu Nala Toll rates
increase Dolhu Nala Toll rates

By

Published : Dec 3, 2022, 4:34 PM IST

कुल्लू:कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग पर स्थापित टोल प्लाजा पर टोल को दोगुना किया जाने पर फोरलेन संघर्ष समिति ने अब जिला प्रशासन को चेतावनी दी है. जिला कुल्लू फोरलेन सघर्ष समिति ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि सोमवार तक इस मसले का हल नहीं निकाला गया तो मंगलवार से उग्र प्रदर्शन भी शुरू किया जाएगा. (Dolhu Nala Toll Plaza Kullu) (increase Dolhu Nala Toll rates)

फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने कहा कि डौहलूनाला टोल प्लाजा से गुजरने के लिए लोग पहले छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए 55 रुपए देते रहे और अब 2 दिसंबर से आवाजाही के लिए 115 रुपए देने पड़ रहे हैं. हांलकि डौलहूनाला टोल प्लाजा के लिए पहले से ही लोग यहां पर इसे स्थापित करने के हक में नहीें थे. क्योंकि कुल्लू गेमन पुल से लेकर मनाली तक की सड़क फोरलेन के दायरे में नहीं है. उसके बावजूद लोग पिछले अढ़ाई वर्षों से टोल टैक्स देत आए हैं.

वीडियो

वहीं, पर अब एनएचएआई (National Highways Authority of India) ने 2 दिसंबर से टैक्स को दोगुना से अधिक कर दिया है जिससे लोग परेशान हैं. हांलाकि यहां पर स्थापित इस टोल प्लाजा को तत्कालीन सरकार ने आनन फानन में इसके निर्माण को मंजूरी दे दी. मगर कुल्लू से मनाली तक की सड़क मात्र डबल लेन है. गौर रहे कि कुल्लू आने जाने के लिए छोटे वाहनों से जहां 35 और 20 रुपए लगते थे अब यह राशि बढ़ाकर 75 और 40 रुपये कर दी है. टोल प्लाजा को क्रॉस करने के लिए जिस तरह से दरों को दोगुने से अधिक कर दिया है, इससे जनता में भारी रोष है.

फोटो.

कुल्लू फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने कहा कि यदि एनएचएआई इस तरह से मनमानी करती रही तो लोगों की जेबों को खाली हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मनमानी का विरोध किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन व एनएचएआई को इस निर्णय को वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह मनमानी जनता को बर्दाशत नहीं होगी जिसके लिए संघर्ष समिति शीघ्र ही कोई बड़ा कदम उठाकर एनएच पर धरना देने के लिए बाध्य होगी.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशियों की भाजपा नेता से मिलने की खबर झूठी, हिमाचल में कांग्रेसी बिकने वाले नहीं- सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details