मनाली:अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली ने कोविड-19 के बीच अपने प्रशिक्षण शिविर की तैयारी शुरू कर दी है. पोंग डैम में सात जुलाई से तीन वॉटर स्पोर्टस गतिविधियों हायड्राफॉइल, जैट स्की, जैटोवेटर का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. संस्थान हायड्राफॉइल व जैटोवेटर वाटर स्पोर्ट्स को पहली बार प्रदेश में प्रमोट कर रहा है. इसके लिए संस्थान ने सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था भी कर ली है.
संस्थान ने तत्तापानी और लारजी डैम में इन खेलों को शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए युवाओं की भर्ती पहले ही कर ली है. यह युवा पोंग डैम में प्रशिक्षण हासिल कर लारजी व तत्तापानी में अपनी सेवाएं देंगे. संस्थान की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में घूमने आने वाले पर्यटक लारजी और ततापानी में वॉटर स्पोर्टस का लुत्फ उठा सकेंगे. इन दिनों संस्थान देशभर के युवाओं को रॉक क्लाइंबिंग, स्नो स्कीइंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स, रिवर क्रॉसिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग, कैम्पिंग के साथ प्रकृति संरक्षण के गुर, राहत एवं बचाव कार्य के प्रशिक्षण दिये जाते हैं. इससे संस्थान की भी आमदनी होती है. साथ ही देशभर के युवाओं को भी साहसिक खेलों के गुर सीखने का मौका मिलता है.