हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मलाणा गांव में 4 फीट से अधिक बर्फबारी, 4 दिन से बिजली और पेयजल सप्लाई प्रभावित होने से ग्रामीण परेशान - मलाणा गांव में 4 फीट से अधिक बर्फबारी

विश्व प्रसिद्ध प्राचीन लोकतंत्र गांव मलाणा में 4 फीट ताजा बर्फबारी के बीच जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. यहां के ग्रामीणों को हिमपात की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानिए पूरी खबर.

More than 4 feet of snowfall in Malana village
मलाणा गांव में 4 फीट से अधिक बर्फबारी

By

Published : Jan 10, 2020, 11:02 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं विश्व प्रसिद्ध प्राचीन लोकतंत्र गांव मलाणा में 4 फीट ताजा बर्फबारी के बीच जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.

बता दें कि मलाणा पंचायत में भारी बर्फबारी के चलते पिछले 4 दिनों से बिजली और पेयजल की सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. जिसके चलते 4 दिनों से ढाई हजार की आबादी बाली पंचायत मलाणा में जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि मलाणा के समीप दो सप्ताह पहले पहाड़ी से भूस्खलन के बाद गांव के लिए यातायात अवरूद्व होने से भी ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे मलाणा गांव में फंसें पर्यटकों के दर्जनों वाहनों के साथ स्थानीय लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी हो रही है.

मलाणा गांव में ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कत बीमार व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने व राशन पहुंचाने के लिए आ रही है. जिससे मलाणा गांव में जनजीवन 4 फीट बर्फबारी के बीच लोग दुबके हुए हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग की है.

मलाणा पंचायत के प्रधान भागे राम राणा ने बताया कि मलाणा पंचायत में 4 फीट से अधिक ताजा बर्फबारी होने से गांव में बिजली पेयजल सप्लाई 4 दिनों से प्रभावित हो गई है. जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के लिए 2 सप्ताह पहले मलाणा एडिट 2 के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से यातायात अबरूद्व हुआ है. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही के साथ गांव तक राशन ले जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से मनाली में फंसे हजारों पर्यटक, पुलिस ने ज्यादा पैसा वसूलने पर चालकों पर कसा शिकंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details