हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दोगड़ा पुल का विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया उदघाटन, 4 बड़े गांवों को मिलेगा लाभ - विधायक सुरेंद्र शौरी

बंजार के तहत ग्राम पंचायत मशियार को जोड़ने वाला दोगड़ा पुल का लोकार्पण बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा किया गया. यह पुल निर्माण 50 लाख से किया गया व विधिवत पूजा अर्चना के बाद ग्रामीणों को समर्पित किया गया. इस पुल का लोकार्पण होने से मशियार पंचायत के करीब चार बड़े गांवों को लाभ प्राप्त होगा.

kullu news
kullu news

By

Published : Aug 14, 2020, 7:22 PM IST

कुल्लू: जिला के उपमंडल बंजार के तहत ग्राम पंचायत मशियार को जोड़ने वाला दोगड़ा पुल का लोकार्पण बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा किया गया. यह पुल निर्माण 50 लाख से किया गया व विधिवत पूजा अर्चना के प्श्चात ग्रामीणों को समर्पित किया गया. इस पुल का लोकार्पण होने से मशियार पंचायत के करीब चार बड़े-बड़े गांवों को लाभ प्राप्त होगा.

इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने लोगों को अवगत कराया कि भाजपा सरकार आम लोगों की सरकार है. सरकार हर एक लोगों का ध्यान रख रही है और लोगों को असुविधा ना हो इसलिए हिमाचल सरकार दिन-रात प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश में विकास करवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उपमंडल बंजार में भी दर्जनों सड़कों का निर्माण करके सैकड़ों व हजारों लोगों को लाभ प्राप्त हो चुका है और आज मशियार पंचायत के लोगों के लिए भी पुल तैयार होकर के लोगों को समर्पित किया गया है.

इस अवसर पर सुरेंद्र शौरी ने कहा कि जल्द ही इस सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू हो जाएगी और जल्द ही इस सड़क को पक्का किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह कह रहे हैं कि सरकार प्रदेश व विधानसभा में कोई भी विकासात्मक काम नहीं कर रही है.

मैं कहना चाहता हूं कि धरातल पर आकर के देखें कि बंजार विधानसभा में कितना विकास हुआ है, चाहे सड़क के क्षेत्र में जल शक्ति के क्षेत्र में अन्य विभागों के क्षेत्र में कार्य प्रगति शील पर है और आज मशियार पंचायत के लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आई है.

लोगों ने भी कहा कि कई वर्षों से हम यह सोच रहे थे कि हमें सड़क सुविधा मिल सकती है या नहीं पर आज उनकी सोच साकार हो गई है और आने वाले समय में भी बंजार विधानसभा के हर क्षेत्र में अनेक विकासात्मक कार्य धरातल में उतारे जाएंगे.

पढ़ें:महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details