हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MLA सुंदर ठाकुर ने किया क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोरोना वार्ड का दौरा, मरीजों का जाना हाल - kullu latest news

कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल के कोरोना वार्ड का कुल्लू सदर से विधायक सुंदर ठाकुर ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा, कोविड मामलों के नोडल अधिकारी, डॉ. अतुल गुप्ता भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे. विधायक सुंदर ठाकुर ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की

kullu
वीडियो..

By

Published : May 11, 2021, 5:33 PM IST

कुल्लूःकोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोविड वार्ड स्थापित किया गया है. जहां पर सभी बेड के साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो.

वहीं, कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल के कोरोना वार्ड का कुल्लू सदर से विधायक सुंदर ठाकुर ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा, कोविड मामलों के नोडल अधिकारी, डॉ. अतुल गुप्ता भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे. विधायक सुंदर ठाकुर ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की.

अस्पताल प्रशासन की सराहना

विधायक सुंदर ठाकुर ने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर अस्पताल प्रशासन की सराहना भी की. सुंदर ठाकुर का कहना है कि अस्पताल में मरीजों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जोकि एक अच्छी बात है.

वीडियो..

सरकार से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मांग

वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने प्रदेश सरकार से यह मांग रखी कि हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों की तरह कुल्लू में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाए. उन्होंने बताया कि बीते दिनों सरकार के द्वारा विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए गए हैं, हालांकि हिमाचल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ती है तो कुल्लू में भी मरीजों को यहीं ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए कुल्लू में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना चाहिए.

गौर रहे कि जिला कुल्लू के बजौरा में निजी प्लांट में भी ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है और कुल्लू के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन भेजी जा रही है.

ये भी पढ़ें-उप प्रधान और युवक मंडल ने पेश की मानवता की मिसाल, कोरोना संक्रमित शव का किया अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details