कुल्लू:प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने दिल्ली में (Ramlal Markanda in Delhi) केंद्रीय पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने स्पीति घाटी के ताबो में बनने जा रहे भारतीय बौद्ध दर्शन संस्थान (Indian Institute of Buddhist Philosophy in Tabo) के लिए बजट का प्रावधान करने को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की.
डॉ. रामलाल मारकंडा ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि संस्थान के लिए भूमि का चयन कर इस भूमि को विभाग के नाम कर दिया गया है ओर एनपीवी के 1 करोड़ रुपये भी जमा करवा दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक में लाहौल स्पीति के लामा गणों के लिए आवास को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह आर्ट एंड कल्चर से तुरंत इसके लिए बजट का प्रावधान करेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री से लाहौल घाटी के उदयपुर में माता मृकुला मंदिर को लेकर (Mrikula Mata Temple in Udaipur Lahaul) भी चर्चा की गई.