कुल्लू:शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि कोरोना वायरस की गांवों में दस्तक गंभीर चिंता की बात है. पिछले साल तक अधिकांश गांव सुरक्षित थे लेकिन इस साल का नया स्ट्रेन व्यक्ति को अकस्मात अपनी चपेट में ले रहा है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोहों को करने से बचें और किसी भी हालत में भीड़-भाड़ का हिस्सा न बनें.
सार्वजनिक समारोहों पर कड़ी नजर रखें
गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में बीजेपी और पंचायती राज संस्थानों के कुछ प्रतिनिधियों से बातचीत की. उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों से कहा कि वह अपनी पंचायतों में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोहों पर कड़ी नजर रखें और लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि बहुत से गांवों में कोरोना के मरीज आईसोलेशन में हैं और ऐसे में चुने हुए प्रतिनिधियों को मरीजों की नियमित निगरानी रखनी चाहिए ताकि दूसरे लोग संक्रमित न हों. गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर काफी संवेदनशील हैं और स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं. मुख्यमंत्री हर रोज कोविड-19 की समीक्षा कर रहे हैं.
आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड धारकों को मिलेगा फायदा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कभी पंचायती राज संस्थानों, नगर निकायों तो कभी बीजेपी पदाधिकारियों के साथ इस महामारी पर परिचर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करने की आवश्यकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश में कर्फ्यू कोरोना प्रसार को रोकने में कारगर साबित होगा लेकिन इसके लिए कुछ दिनों का समय लगेगा. लोगों को कर्फ्यू के नियमों की ईमानदारी के साथ अनुपालना करनी चाहिए. गोविंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री के उस निर्णय का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने आयुष्मान भारत और हिमकेयर कार्ड से निजी अस्पतालों में कोविड-19 का निशुल्क उपचार करने की बात कही है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिले में हजारों की संख्या में आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड धारक हैं जिन्हें मुख्यमंत्री के निर्णय का लाभ मिलेगा.