कुल्लू: जिला के एक स्कूल में परीक्षा के इस दौर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसका वीडियो अभिभावकों ने भी वायरल किया है. वीडियो में यह भी बताया गया है कि स्कूल में दो शिक्षक हैं, लेकिन इसके बावजूद मिड-डे मील वर्कर ने पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षाओं की परीक्षाएं ली.
अध्यापक कहां गए, इनका बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को पता नहीं था. वीडियो में अभिभावकों की ओर से बच्चों से पूछे गए सवाल में बच्चे ने कहा कि तीसरी का हिंदी और चौथी कक्षा का अंग्रेजी विषय का एग्जाम था, लेकिन अध्यापक नदारद थे. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है.
वीडियो में यह बताया गया कि यहां पर मिड-डे मील वर्कर वार्षिक परीक्षाएं ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की दूरदराज ग्राम पंचायत श्रीकोट के प्राथमिक स्कूल में दो अध्यापक तैनात हैं. परीक्षाओं के दौरान ये अध्यापक स्कूल में नहीं मिले.