हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू को लेकर मनाली पुलिस सख्त, सोशल मीडिया में अफवाहों पर भी पैनी नजर - मनाली प्रशासन

मनाली पुलिस हर वाहन की की कर रही जांच. सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई.

manali police
manali police

By

Published : Apr 1, 2020, 11:06 AM IST

कुल्लू : कोरोना वायरस का असर देश और प्रदेश में देखने को मिल रहा है. केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर पुख्ता कदम उठा रही है. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा कर्फ्यू लगा दिया जिसके चलते अब लोगों को घरो से बेवजह बाहर निकलने की अनुमति नही दी जा रही है.

हालंकि मनाली प्रशासन ने लोगों की जरूरतों को देखते हुए मनाली में सब्जी, दूध, राशन और मेडिकल की दुकानों को सुबह दस बजे से लेकर 1 बजे तक खुला रखने की अनुमति दी है. वहीं मनाली पुलिस की ओर से भी कोरोना वायरस को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. मनाली पुलिस द्वारा मनाली आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही मनाली शहर की और आने वाले वाहनों को शहर में आने पर रोक लगा दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी देते हुए मनाली डीएसपी संजीव ने बताया कि मनाली में पुलिस की और से बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है. इसके अलावा शहर में भी गश्त की जा रही है. उन्होने कहा कि मनाली में लोग भी काफी सहयोग कर रहे हैं और उनके द्वारा हर स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है .

मनाली डीएसपी ने बताया की सोशल मिडिया पर पर भी पैनी रखी नजर रखी जा रही है और यदि कोई झूठी अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details