कुल्लू:कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में खौफ है, लेकिन पर्यटन नगरी मनाली की बेटी इस संकट भरे दौर में अपनी ड्यूटी का फर्ज किस तरह निभाया जाता है. उसकी मिसाल भी बन गई हैं.
शीतल अग्रवाल एयर इंडिया में एयर होस्टेस हैं. हाल ही में शीतल एयर इंडिया के विमान में लगभग 190 इटली के विदेशी पर्यटकों को लेकर इटली छोड़ने वाले दल में शामिल रहीं. वहीं, इटली में फंसे लगभग 250 भारतीयों को वापस लेकर आए एयर इंडिया के क्रू में शामलि भी थी.
शीतल अग्रवाल के पिता राज अग्रवाल ने बताया उनकी बेटी इटली के लोगों को लेकर गई थीं. वापसी में इटली में फंसे भारतीयों को लेकर भारत आईं. शीतल के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. वो इस दौर में जब देश को आवश्यकता है. वह देश के काम आ रही है.