हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भूस्खलन के कारण मलाणा सड़क हुई बंद, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

जिला कुल्लू के मलाणा में भूस्खलन की वजह से मलाणा पंचायत का संपर्क जरी से कट गया है. ऐसे में मलाणा के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भी मलाणा में फंस चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

landslide In Malana
भूस्खलन के कारण मलाणा सड़क हुई बंद

By

Published : Apr 22, 2023, 7:47 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते जहां भूस्खलन के कारण कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. वहीं, मौसम के साफ होते ही अब लोक निर्माण विभाग के द्वारा बंद सड़कों की बहाली का काम भी शुरू कर दिया गया है. जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी से मलाणा सड़क भी भूस्खलन के कारण बंद हो गई है. पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा नीचे गिरा है. जिसके चलते यहां से पैदल गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है. जिसके चलते मलाणा पंचायत का संपर्क जरी से बिल्कुल कट गया है.

हालांकि मलाणा के लोगों ने यहां पर हाइड्रो पावर कंपनी से भी आग्रह किया था कि वह जल्द से जल्द इस मलबे को हटाए, लेकिन हाइड्रो कंपनी के द्वारा भी सड़क से मलबे को नहीं हटाया गया है. भूस्खलन होने के कारण 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां भी मलाणा की ओर फंस गई है. इसके अलावा आपात स्थिति में अगर लोगों को जरी की और जाना हो तो उन्हें पहाड़ के रास्ते से पैदल रुख करना पड़ रहा है.

मलाणा पंचायत के उपप्रधान रामजी ठाकुर का कहना है कि जरी से मलाणा सड़क में कई ऐसे स्थान है जहां पर भूस्खलन होने का खतरा बना रहता है. बीते साल बरसात के दिनों में भी यह सड़क करीब एक माह तक पूरी तरह से बंद रही और कई लोगों के वाहन भी यहां पर एक माह तक फंसे रहे. बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पहाड़ी से भारी मलबा आया है. गनीमत यह है कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हो पाया है. वहीं उप प्रधान रामजी ठाकुर ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द यहां से मलबा हटाया जाए.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने की दिशा में कार्य कर रहा है और जल्द ही भूस्खलन हो वाली जगह से भी मलबा साफ किया जाएगा, ताकि जरी से मलाण सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो सके.

Read Also-सुंदरनगर में बेसहारा बैल ने 90 साल की बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details