हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जब-जब सुखराम ने बदला पाला तब हुआ कुछ ऐसा, महेश्वर बोले- सौभाग्यशाली रहे हैं 'पंडित जी' - पूर्व सांसद महेश्वर सिंह

पंडित सुखराम ने जब-जब दल बदला है तब-तब वो हमेशा ही सत्ता पक्ष में विजय हुए हैं. अब देखना यह है कि इस लोकसभा चुनाव में आश्रय को अपने दादा सुखराम की राजनीति का कितना लाभ मिलेगा. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह का भी कहना है कि पंडित सुखराम को राजनीति का एक लंबा अनुभव है, लेकिन इस अनुभव का आधार लोकसभा चुनाव में जनता ही उन्हें बताएगी.

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह

By

Published : Mar 30, 2019, 5:31 PM IST

कुल्लूः पंडित सुखराम के कांग्रेस में जाते ही अब लोकसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं. पंडित सुखराम को जहां राजनीति का एक लंबा अनुभव है. वहीं, कई नेता भी उन्हीं के द्वारा तैयार की गई पौध हैं जो प्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं.

पंडित सुखराम (फाइल फोटो)

ऐसे में लोकसभा चुनाव में सुखराम फैक्टर भाजपा को कितना नुकसान करता है, इस बारे में यह तस्वीर आने वाले लोकसभा चुनाव में साफ हो जाएगी, हालांकि भाजपा के नेताओं द्वारा उन्हें दलबदलू भी करार दिया जा रहा है.

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह

गौर रहे कि पंडित सुखराम ने जब-जब दल बदला है तब-तब वो हमेशा ही सत्ता पक्ष में विजय हुए हैं. अब देखना यह है कि इस लोकसभा चुनाव में आश्रय को अपने दादा सुखराम की राजनीति का कितना लाभ मिलेगा. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह का भी कहना है कि पंडित सुखराम को राजनीति का एक लंबा अनुभव है, लेकिन इस अनुभव का आधार लोकसभा चुनाव में जनता ही उन्हें बताएगी. पंडित सुखराम ने जब भी दल बदला है तो उनके शिष्यों ने भी हमेशा उनका ही साथ दिया है, तो ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता किसका साथ देती है. ये अभी भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है.

जानकारी देते पूर्व सांसद महेश्वर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details