हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निरमंड में मौसम का कहर, ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह - haistorm in kullu

कुल्लू के निरमंड में मौसम ने किसानों-बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस बार किसानों को ओलावृष्टि से लाखों का नुकसान हुआ है.

haistorm in kullu

By

Published : Aug 20, 2019, 6:16 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में पिछले दिनों से हुई मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है. वहीं, इस बार सेब की अच्छी पैदावार होने के बाद उचित दाम मिलने की आस लगाए उपमंडल आनी के निरमंड के किसानों-बागवानों की उम्मीदों पर मौसम ने पानी फेर दिया है.

बता दें कि सोमवार शाम करीब चार बजे के आसपास निरमंड क्षेत्र में सेब की फसल पर ओले कहर बन कर बरसे. भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को काफी नुकसान हुआ है. सेब समेत अन्य फलदार पौधों से फूल झड़ गए हैं. जिस कारण इस बार सेब की फसल पर संकट पैदा हो गया है.

ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह

ये भी पढ़ें-हमीरपुर चयन आयोग ने जारी किया विभिन्न भर्तियों का शेड्यूल, जानें कौन सी परीक्षा कब होगी?

जिला परिषद सदस्या अरसू वार्ड पपी बिष्ट ने बताया कि ओलावृष्टि से इस बार लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने ग्राम पंचायत गमोग के शरशाह, छोटा शरशाह व मरगी समेत कुछ अन्य गांव में किसानों की नकदी फसल सेब पर पानी फेर दिया है.

ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह

बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की आय का साधन सेब की फसल ही है. ऐसे में सेब को मार्किट में बेचने से पहले ही हुई तबाही से किसान सहमे हुए हैं. अब बागवान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पपी बिष्ट ने सरकार से किसानों को उचित सहयोग देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-बारिश के बाद टापू बन जाता है यह गांव, लोगों को आज तक सड़क नसीब नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details