कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार की सैंज घाटी में मंगलवार की सुबह भारी भूस्खलन से 4 दुकानों को नुकसान पहुंचा है. पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण पत्थर व मिट्टी मुख्य सड़क पर आ गिरे, जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है.
सैंज घाटी में लैंडस्लाइड की जद में आई 4 दुकानें, सड़क पर मलबा गिरने से आवाजाही बंद - सैंज
दुकानों के नुकसान की प्रशासन तैयार कर रहा रिपोर्ट
स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:00 बजे अचानक पहाड़ी से आवाज आई और सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर स्थानों की ओर भाग गए. उन्होंने बताया कि पहाड़ी से गिरे मलबे के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
वहीं, डीसी कुल्लु यूनुस ने बताया कि सैंज में पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है और कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा. नुकसान की रिपोर्ट को तैयार किया जा रहा है और जल्द ही मलबे को हटाकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू किया जाएगा.