कुल्लू:देश की राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया से कई देशों के प्रमुख इस सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं, इस सम्मेलन में कई राज्यों के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिला के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. जी 20 सम्मेलन में बाहरी देशों से आए प्रतिनिधि को भी हिमाचल के उत्पादों को पसंद आ रहे हैं. इन विदेशी मेहमानों ने कुल्लवी उत्पादों की खरीदारी भी की है.
G20 Summit में हिमाचली उत्पादों की धूम दिल्ली में चल रहे जी20 सम्मेलन में हिमाचल सरकार, हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम लिमिटेड के प्रयासों से डिजाइन सलाहकार अक्षिता शर्मा के निर्देशन में ऊन से बनें उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें जिला कुल्लू के नग्गर में काम कर रही कुल्लवी व्हिम्स संस्था द्वारा भी देसी ऊन से हाथ से बुने हुए हुए वस्त्रों का संग्रह प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया है.
G20 Summit में छाया कुल्लवी उत्पाद कुल्लवी टोपी, मफलर और ऊनी कपड़े डिजाइन सलाहकार अक्षिता शर्मा ने बताया कि यहां पर कुल्लवी डॉल, कुल्लू शॉल, ऊन से बनी जुराबें और कुल्लवी टोपी को भी प्रदर्शनी में रखा गया है. बाहरी देश से आए प्रतिनिधि भी इस स्टॉल का निरीक्षण कर रहे हैं और ऊन से बने उत्पादों को भी काफी पसंद कर इसकी खरीदारी कर रहे हैं. वही, इस स्टॉल में विदेशों से आए प्रतिनिधियों को कुल्लवी शॉल की बुनाई सहित अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जा रही है.
कुल्लवी उत्पादों की खरीदारी करने मेहमान विदेशी मेहमानों को भा रहा हिमाचली उत्पाद कुल्लवी व्हिम्स संस्था के सह संस्थापक भृगु आचार्य ने बताया कि उन्हें अपने उत्पादों को जी20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में केंद्र स्तर पर ले जाने पर काफी खुशी है. वहीं, इन उत्पादों को बनाने वाले नग्गर के कारीगर भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्टॉल में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि हमारे उत्पाद खरीद रहे हैं और जी20 दिल्ली में हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमें इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश राज्य हिमाचल प्रदेश और अपने गांव नग्गर का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है.
ये भी पढ़ें:G20 Summit में लगेगी हिमाचल के उत्पादों की प्रदर्शनी, विदेशी मेहमानों होंगे पहाड़ी शैली से रूबरू