कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां और पहाड़ी रास्तों पर ट्रेकिंग का आनंद लेने हर साल लाखों सैलानी देवभूमि आते हैं, लेकिन कभी-कभी पर्यटकों पर एडवेंचर्स टूरिज्म की चाहत भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही कुल्लू जिले में देखने को मिला है, जहां नोएडा से आए एक पर्यटक की मान तलाई ट्रेकिंग के दौरान पहाड़ियों से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मान तलाई ट्रेकिंग पर निकले एक सैलानी की मौत हो गई. पुलिस टीम ने सैलानी के शव को कब्जे में ले लिया है. जानकारी अनुसार नोएडा से शिवम राय कुल्लू पहुंचा और 5 नवंबर को मान तलाई ट्रेकिंग के लिए निकला. उसके साथ गाइड और पोर्टर भी मौजूद थे. 6 नवंबर को ट्रेकिंग के दौरान वह चट्टानों के बीच से गुजर रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह संकरे रास्ते से होते हुए पार्वती नदी में जा गिरा.