कुल्लू: जिला कुल्लू में मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर देर रात भटके तीन पर्यटकों को कुल्लू पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. इन पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. तीनों पर्यटक हरियाणा के रहने वाले हैं.
खीरगंगा ट्रैक पर भटक गए थे तीनों
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि पार्वती घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर हरियाणा के तीन युवक रास्ता भटक गए हैं. इसके बाद पुलिस चौकी मणिकर्ण की टीम ने युवकों की तलाश के लिए राहत दल भेजा. रात के अंधेरे में युवकों की तलाश में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिर में टीम ने उन्हें तलाश कर लिया और उन्हें बचाव दल सुरक्षित वापस ले आया है.