हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: कर्फ्यू में बिना कारण सड़कों पर घूमने पर 62 लोगों पर मामले दर्ज, 46 गाड़ियां जब्त - मामला दर्ज

जिला भर में विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. वहीं इस दौरान अगर कोई व्यक्ति बिना कारण से सड़क पर वाहन लेकर घूमता हुआ पाया जा रहा है तो तुरंत ही मौके पर पुलिस उस व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर रही है.

kullu police
कुल्लू पुलिस

By

Published : Apr 19, 2020, 4:17 PM IST

कुल्लू: कर्फ्यू के दौरान जिला कुल्लू में बिना कारण घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्त हो गई है. कुल्लू पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान 62 लोगों पर मामले दर्ज किए हैं. वही 46 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है.

जिला भर में विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. वहीं इस दौरान अगर कोई व्यक्ति बिना कारण से सड़क पर वाहन लेकर घूमता हुआ पाया जा रहा है तो तुरंत ही मौके पर पुलिस उस व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं गाड़ियों में लोगों को ढोने वाले मामलों पर पुलिस वाहन को भी जब्त कर रही है. इसके अलावा जगह-जगह नाका लगाकर सड़कों पर वाहन लेकर घूम रहे लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं. ताकि कर्फ्यू के आदेशों की पालना हो सके. जिला कुल्लू में लॉकडाउन के दूसरे चरण में अब कुल्लू पुलिस सख्त हो गई है.

जिला कुल्लू के प्रवेश द्वारा बजौरा से लेकर मनाली तक मुख्य सड़क मार्ग पर जगह-जगह स्थापित किए हैं. जहां पर वाहनों की पूरी एंट्री होने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार के द्वारा जारी नियम की पालना को लेकर कुल्लू पुलिस सख्त है. पुलिस बिना कारण सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है. गौर रहे कि कुल्लू पुलिस के द्वारा लगाए गए नाकों में कई ऐसे वाहन भी पकड़े जा रहे हैं. जो बिना अनुमति के लोगों को ढो रहे थे. वहीं कुछ वाहनों को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details