कुल्लू: जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए कुल्लू पुलिस भी सजग हो गई है. कुल्लू पुलिस की ओर से ढालपुर व अन्य सार्वजनिक जगहों पर अब ड्रोन के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की भी अपील की जा रही है. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान, टैक्सी स्टैंड व अन्य जगहों पर पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही है.
नियमों के पालन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल
वहीं, अब सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस की ओर से ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस की ओर से ड्रोन भी जगह-जगह पर आसमान में उड़ाए जा रहे हैं, जिससे तंग गलियों व शहरों के बीच लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. मास्क ना पहनने वालों पर भी पुलिस सख्ती बरत रही है और चालान भी काटे जा रहे हैं.
4 हजार 712 से अधिक काटे चालान
पुलिस ने मास्क न लगाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस प्रशासन के अनुसार अब तक मास्क न पहनने पर 4 हजार 712 से भी अधिक चालान काटे जा चुके हैं. 28 लाख 67 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है. पिछले दिनों सरकार की ओर से भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और उसकी पालना के लिए भी रात के समय पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है.