कुल्लू:जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान को जारी रखते हुए जिला लगघाटी में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से चरस बरामद की है. कुल्लू पुलिस ने व्यक्ति से 1 किलो 452 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है.
1 किलो 452 ग्राम चरस बरामद
एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार शाम के समय कुल्लू पुलिस की टीम थाच, माशणा, डिगंडिगी, भूट्टी, दड़का, भड़ेई इत्यादि स्थानों पर गश्त पर थी. पुलिस की टीम ने कुल्लू-बतरफ भुट्टी लगवैगी मार्ग पर नाका लगाया हुआ था. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार एक शख्स को जांच के लिए रोका.
बेली राम(41 वर्ष), पुत्र हीरा लाल, निवासी गांव फागण नाला पहाडी से कच्चा रास्ता सड़क की तरफ आ रहा था, जिसने हाथ में एक कैरी बैग पकड़ रखा था. पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 452 ग्राम चरस बरामद हुआ.