कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कुल्लू जिल से नशा तस्करी का मामला सामने आया है. कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जे से 1 किलो 28 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. वहीं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था?
बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने खाटल में नाकाबंदी की थी. यहां आने-जाने वाले गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इस दौरान आरोपी नूप राम (निवासी गांव शनाड) सामने से पैदल आ रहा था. जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. ऐसे में शक के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी नूप राम की तलाशी ली तो, उसके कब्जे से यह चरस बरामद की गई.