कुल्लू:प्रदेश में इन दिनों नशे का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. नशा करने के साथ-साथ युवा अब इसकी तस्करी में संलिप्त हो गए हैं. मणिकर्ण घाटी में कुल्लू पुलिस ने एक कोकीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम कोकीन बरामद की है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
कुल्लू में पर्यटकों को कोकीन बेचने की फिराक में था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - कुल्लू में नशा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने कुल्लू की मणिकर्ण घाटी से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली से कोकीन लेकर आया था और पर्यटकों को इसे बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी मंडी के पद्धर का रहने वाला है. बीते दिनों ही दिल्ली से कोकीन लेकर आया था और कसोल में एक गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था. आरोपी यहां पर्यटकों को कोकीन बेचने की फिराक में था, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई.
पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी की तलाशी ली. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कोकीन बरामद की गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है. पुलिस पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी दिल्ली से किस से कोकीन खरीदकर कुल्लू पहुंचा था.