कुल्लू:ब्यास नदी में लगातार हो रहे अवैध खनन पर कुल्लू पुलिस ने शिकंजा कसते हुये शुक्रवार सुबह खनन माफिया पर कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने नांगाबाग, रायसन व बबेली में छापामारी करके अवैध खनन में लगे हुए वाहनों को पकड़ा.
अवैध खननकारियों पर कुल्लू पुलिस का धावा, वसूला 52 हजार का जुर्माना - अवैध खनन पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई
कुल्लू पुलिस ने अवैध खनन करने पर 8 चालान कर 52 हजार 300 रुपये जुर्माना वसूल किया है. इसके अलावा एमवी एक्ट के तहत भी चालान किए गए है. एमवी एक्ट के तहत पुलिस ने खनन माफिया से 18 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुये कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध खनन करने पर 8 चालान कर 52 हजार 300 रुपये जुर्माना वसूल किया है. इसके अलावा एमवी एक्ट के तहत भी चालान किए गए है. एमवी एक्ट के तहत पुलिस ने खनन माफिया से 18 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया है.
गौर रहे कि इन दिनों जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम देने में लगा है. खनन के चलते ब्यास नदी रिहायशी इलाकों की और मुड़ रही है. जिस कारण कई जगहों पर बरसात के दौरान इंसानी बस्तियों को खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई खनन माफिया पर नकेल कस रही है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में लगातार कार्रवाई करती रहेगी.