हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu News: सैंज के लोगों को आज भी डराता है तबाही का मंजर, सब कुछ बहा ले गई बाढ़, अब सरकार से लगाई ये गुहार - Himachal Pradesh News in Hindi

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के सैंज में भारी बारिश से आई बाढ़ ने तबाही मचाई है. यहां 40 दुकानें और 30 घर बाढ़ की चपेट में आने से तहस-नहस हो गए. लोगों की करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हो गई. लोग कई दिनों से ढंग से सो तक नहीं पाए हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Kullu News).

heavy rains kullu, flood kullu
सैंज में तबाही की बारिश.

By

Published : Jul 15, 2023, 10:08 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 4:40 PM IST

सैंज में अब प्रभावितों को विस्थापन की दरकार

कुल्लू:जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज में बीते दिनों आई बाढ़ से जहां करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. वहीं, प्रभावितों को अब विस्थापन की दरकार है. प्रभावित सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें दूसरी जगह पर स्थापित किया जाए और घर और रोजगार भी सरकार के द्वारा मुहैया करवाए जाए. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने एनएचपीसी प्रबंधन पर डैम से पानी छोड़ने के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि एनएचपीसी ने बिना सूचना के पानी छोड़ा. जिसके चलते नदी में बाढ़ आई और करोड़ों रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई.

प्रभावितों ने आरोप लगाया है कि परियोजना के अधिकारी कार्यालयों में बैठे थे और उन्होंने प्रशासन द्वारा जारी रेड अलर्ट में अपने कर्मचारियों को डैम के गेट खोलने के निर्देश दिए. जिसके चलते भारी बारिश के बीच सैंज में तबाही मची और 40 मकान 30 दुकान में बह गई. लोगों का यह भी आरोप है कि डैम का पानी छोड़ने से पहले किसी भी तरह की सूचना प्रसारित नहीं की गई थी और ना ही किसी प्रकार का वाहनों के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई थी.

पीड़ितों का यह भी आरोप है कि एनएचपीसी ने पिन पार्वती के किनारे जगह जगह पर डंपिंग की थी. जैसे ही पानी छोड़ा और सारा मलबा पानी में नीचे बहता गया. भारी बरसात के कारण पहले से ही नदी उफान पर थी, लेकिन जब पानी छोड़ा गया तो नदी में जल प्रलय आ गई. जिस कारण इतना नुकसान हुआ है. यह सिर्फ 40 मकान 30 दुकानें ही नहीं बही है. बाकी अन्य जितनी भी दुकानें हैं जितने भी मकान हैं सारे क्षतिग्रस्त हुए हैं. लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि एनएचपीसी का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया.

लोगों ने कहा कि जब उपायुक्त कुल्लू ने रेड अलर्ट घोषित किया था तो उसी दौरान डैम का पानी धीरे-धीरे छोड़ना चाहिए था और रेड अलर्ट से पहले सिल्ट भी निकालनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारी बरसात में जब उनके डैम भर गए. तो उन्होंने डैम का सारा पानी एक बार में ही छोड़ दिया. उधर, लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कई स्थानों पर सैंज में ही राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है. लोग अपने स्तर पर ही राहत और बचाव कार्य को मद्देनजर रखते हुए दो वक्त की रोजी-रोटी के जुगाड़ करने के लिए सामुदायिक भवन में लंगर लगाया है. इसके अलावा वहां पर दाएं तरफ के प्रभावितों ने आरोप लगाया कि राहत सामग्री बाएं तरफ ही मेला ग्राउंड में पहुंचती रही और वहीं पर वितरित होती रही. जबकि नुकसान दाएं तरफ हुआ है. वहीं, एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि राहत सामग्री में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है और दोनों क्षेत्रों को बराबर राहत सामग्री दी जा रही है. फिर भी कोई भी और अनियमितता बरती जा रही होगी. उसका निरीक्षण करने में स्वयं मौके पर जाकर जायजा लिया जाएगा.

सैंज सड़क बहाल दूरसंचार सेवा अभी भी ठप:लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के हस्तक्षेप के बाद 2 दिनों में ही ओट सैंज मार्ग बहाल कर दिया गया है. हालांकि सड़क मार्ग की स्थिति बेहद खराब है. फिर भी सैंज तक मार्ग बहाल करके राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. हालांकि जगह-जगह पर सड़क मार्ग को भारी नुकसान हुआ है. कई स्थानों पर सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. उनकी सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जाएं. सड़क मार्ग तो बहाल कर दिया गया है. लेकिन दूरसंचार व्यवस्था अभी भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है . जिस कारण वहां फंसे हुए लोगों का संपर्क अपने परिजनों से नहीं हो पा रहा है. कई लोग सैंज अस्पताल में इलाज करने आए थे. वहीं फंस कर रह गए हैं. जिनका ना तो अपने घर संपर्क हो रहा है और ना ही घर वालों का उनके साथ संपर्क हो रहा है.

'डेंजर जोन में घोषित हो सैंज का इलाका':सैंज के स्थानीय लोगों में इतना खौफ है कि वे वहां पर अब नहीं रहना चाहते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बाढ़ आई तो उन्होंने अपने परिवार बच्चों को आनन-फानन में उठाकर भागने में कामयाबी हासिल की है. तभी उनकी जान बच सकी है. वहां पर नहीं रहना चाहते हैं. उनको डर है कि आगे आने वाले समय में भी ऐसी स्थिति में उन्हें इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि 5 दिनों से दिन-रात सो नहीं पाए हैं. स्थानीय दुकानदारों ने अपने परिवारों को रिश्तेदारों के पास पहुंचा दिया है. इसलिए स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सैंज बाजार को डेंजर जोन घोषित करें और उन्हें अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए. जहां उनका रहने की व्यवस्था और व्यापार की व्यवस्था हो सके, ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

'सैंज में धरी की धरी रह गई आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल':प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि सैंज में आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल की तैयारियों के बाद भी व्यवस्था पूरी तरह से धरी की धरी रह गई है और इसकी पोल जब बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एकाएक तबाही मची तो खुलकर सामने आई है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मॉक ड्रिल के ऊपर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी एक इंच का भी काम बाढ़ प्रभावित और पीड़ित लोगों के लिए काम नहीं आया है. यह मात्र कागजों में ही खानापूर्ति करने तक मॉक ड्रिल का ड्रामा सारा पूरा होता दिखा है. धरातल में लोगों को कोई भी सुविधा नहीं मिली है. जिसे लोग काफी आक्रोशित नजर आए हैं.

लकड़ियों पर खाना बनाने को मजबूर नजर आए लोग:प्रभावित क्षेत्र में गैस की सप्लाई ना पहुंचने की सूरत में बाढ़ प्रभावित लोग लकड़ियों पर खाना बनाकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते लंगर में विवश नजर आए हैं. वहीं प्रशासन के ऊपर स्थानीय लोगों ने आरोप जड़ा है कि अभी तक वहां पर सिलेंडर नहीं पहुंचाई गई है, जबकि प्रशासन का तर्क है कि प्रभावित क्षेत्र के लिए गैस की सप्लाई भेज दी गई है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही तस्वीर सहज में पहुंचने पर नजर आई है. जो कि बाढ़ प्रभावितों ने अपनी उपस्थिति बनाकर के प्रशासन और सरकार की पोल खोलकर रख दी है.

23 मकान मालिकों और 52 किराएदारों को कुल 25 लाख 60 हजार की फौरी राहत राशि सरकार ने प्रशासन के माध्यम से मुहैया करवा दी गई है और इस दिशा में आगे भी कार्य जारी है. तहसीलदार सैंज हीरा चंद ने बताया कि जैसे-जैसे प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है और जो प्रभावित लोग हैं. उनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. वैसे-वैसे प्रशासन और सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-Landslide In Malling Nala of Kinnaur: किन्नौर के मलिंग नाला में भयंकर भूस्खलन, अप्पर किन्नौर और स्पीति का कटा संपर्क

Last Updated : Sep 29, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details