कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केजिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में चल रहा अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव लंका दहन के साथ ही संपन्न हो गया और यहां पर दशहरा उत्सव में आए सैकड़ों देवी देवता भी वापस अपने देवालय की और लौट गए. ऐसे में 1 साल के बाद फिर से देवी देवताओं का भव्य मिलन होगा और अब अगले साल के लिए देवी देवता आपस से बिछड़ गए हैं. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर लंका दहन की परंपरा को निभाया गया. भगवान रघुनाथ एक बार फिर से अपने रथ पर विराजमान हुए और ढोल नगाड़ों की थाप पर लंका पर चढ़ाई की गई. ऐसे में पुरानी परंपरा का निर्वाह करने के बाद भगवान रघुनाथ भी पालकी में सवार होकर अपने देवालय रघुनाथपुर के लिए भी रवाना हुए. इस लंका दहन में दो दर्जन से अधिक देवी देवताओं ने भी भाग लिया.
लंका दहन के लिए देवी देवताओं का भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर में आना 3:00 बजे ही शुरू हो गया था. उसके बाद देव परंपरा को पूरा किया गया और भगवान रघुनाथ अपने रथ पर सवार हुए. जैसे ही भगवान रघुनाथ लंका दहन के लिए निकले तो पूरा ढालपुर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. शाम करीब 4:00 बजे लंका दहन के सभी रस्मों को पूरा किया गया और सबसे पहले माता हिडिंबा का रथ ढालपुर मैदान की ओर रवाना हुआ. माता हिडिंबा की लंका दहन में अहम भूमिका रहती है और भगवान रघुनाथ के रथ को खींचने के लिए भी सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ती है.