कुल्लू: इस बार का मानसून सीजन हिमाचल प्रदेश के आफत बन कर आया. प्रदेश में हुई भारी बारिश ने जहां एक ओर सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए तो वहीं, हजारों करोड़ों का नुकसान भी हुआ है. आफत की इस बारिश ने ऐसा कहर मचाया है कि प्रदेशभर में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. भारी बरसात के चलते आए दिन बाढ़ लैंडस्लाइड के भयावह नजारे सामने आ रहे हैं. बरसात के कहर ने कई लोगों की जिंदगियां को कई लोगों के सर से छत छीन ली है.
बंजार में दरक रहे गांव: कुल्लू जिले में भी बारिश ने जमकर तांडव मचाया है. कुल्लू के बंजार विधानसभा से भी तबाही की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं. कुल्लू के पलदी घाटी के मरौड़ व पटौला-खाटल गांवों में जमीन का एक बहुत बड़ा हिस्सा धीरे-धीरे दरक रहा है. जिसके कारण एक दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई मकानों पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इस क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए किसी भी पल बड़े हादसे का डर लगातार लोगों को सता रहा है.
बंजार में लैंडस्लाइड का खतरा विधायक ने की भू-सर्वेक्षण की मांग: पलदी घाटी के मरौड़ व पटौला-खाटल गांवों से तबाही की ये तस्वीरें उस समय सामने आई जब बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी इन क्षेत्रों के दौरे पर मौजूद थे. विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि पलदी घाटी को आने वाली मुख्य सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके साथ ही विधायक ने प्रदेश सरकार से पलदी घाटी में दरक रहे गांवों में भू-सर्वेक्षण कराने की मांग की, ताकि समय रहते बचाव के लिए अतिरिक्त उपाय किए जा सकें और कम से कम नुकसान हो.
बंजार में करोड़ों का नुकसान:विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि भारी बारिश के चलते बंजार उपमंडल में भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. प्रभावितों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा मिल सके, ये बात भी सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Kullu News: तलाड़ा पंचायत को जोड़ने वाली सड़क डेढ महीने से बंद, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार, काम शुरू नहीं होने पर दी चेतावनी!