हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: गुरु नानक देव जी के जीवन पर लगी डिजिटल प्रदर्शनी

ब्यूरो आउटरीच एंड कम्युनिकेशन की ओर से गुरु नानक देव के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. गुरु नानक देव जी के जीवन पर लगाई गई इस डिजिटल प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

By

Published : Nov 16, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 6:39 PM IST

गुरु नानक देव जी के जीवन पर लगी डिजिटल प्रदर्शनी, लोगों की उमड़ी लगी भीड़

कुल्लू: केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय की ओर से ढालपुर मैदान में गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित एक डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. राज्य कृषि उपज एवं विपणन समिति के सलाहकार रमेश शर्मा प्रदर्शनी में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए.

प्रदर्शनी में ब्यूरो आउटरीच एंड कम्युनिकेशन की ओर से गुरु नानक देव के जीवन पर आधारित 19 नवंबर तक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. गुरू नानक देव जी के जीवन पर लगाई गई इस डिजिटल प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. लोग प्रदर्शनी में पहुंचकर गुरू नानक देव जी की इन प्रदर्शनियों की काफी सराहाना कर रहे है.

वीडियो

इससे पहले मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे रमेश शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि गुरू नानक जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर कुल्लू मे पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है.

उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं. नानक जी का मणीकर्ण घाटी में भी आना हुआ है. गुरू नानक जी ने अपना सारा जीवन समाज की भलाई मे लगा दिया और उन्होंने समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने के साथ लोगों को एकता का संदेश भी दिया.

Last Updated : Nov 16, 2019, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details