कुल्लू: केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय की ओर से ढालपुर मैदान में गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित एक डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. राज्य कृषि उपज एवं विपणन समिति के सलाहकार रमेश शर्मा प्रदर्शनी में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए.
प्रदर्शनी में ब्यूरो आउटरीच एंड कम्युनिकेशन की ओर से गुरु नानक देव के जीवन पर आधारित 19 नवंबर तक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. गुरू नानक देव जी के जीवन पर लगाई गई इस डिजिटल प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. लोग प्रदर्शनी में पहुंचकर गुरू नानक देव जी की इन प्रदर्शनियों की काफी सराहाना कर रहे है.